भारतीय संविधान की धाराएँ

Akhilesh Kumar
0

भारतीय संविधान की धाराएँसंपादित करें

  1. भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं 395 अब 465 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियां हैं और ये 22 भागों में विभाजित है।
  2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा  अनुच्छेद-1
  3. किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं  अनुच्छेद 12-35
  4. किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है  अनुच्छेद 5-11
  5. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है  अनुच्छेद-16
  6. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है  अनुच्छेद 36-51
  7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है  अनुच्छेद-39
  8. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है  अनुच्छेद-61
  9. किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं  अनुच्छेद-75
  10. महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है  अनुच्छेद-76
  11. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है  अनुच्छेद-85
  12. किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है  अनुच्छेद-108
  13. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है  अनुच्छेद-110
  14. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है  अनुच्छेद-123
  15. संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है  अनुच्छेद-124
  16. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है  अनुच्छेद- 143
  17. किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है  अनुच्छेद-248
  18. किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है  अनुच्छेद-253
  19. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है  अनुच्छेद-280
  20. संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है  अनुच्छेद-300 (क)
  21. संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है  अनुच्छेद-315
  22. किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है  अनुच्छेद-343 (I)
  23. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है  अनुच्छेद-338 (A)
  24. संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है  अनुच्छेद-368
  25. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है  अनुच्छेद-356
  26. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ है  अनुच्छेद-352
  27. जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है  अनुच्छेद-370
  28. अनुच्छेद-356 का संबंध किससे है  राष्ट्रपति शासन से
  29. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे कौन-से हैं  अनुच्छेद-14-18# संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख है  अनुच्छेद-51 (क)
  30. ‘भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ यह कथन किस अनुच्छेद में है  अनुच्छेद-(A)
  31. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है  अनुच्छेद-40
  32. वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं  12
  33. संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है  महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
  34. कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है  आठवीं अनुसूची
  35. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है  10वीं अनुसूची
  36. संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है  मणिपुर
  37. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है  तमिलनाडु
  38. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है  पहली अनुसूची
  39. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई  प्रथम संशोधन द्वारा
  40. किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है  अनुच्छेद-63
  41. वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है  अनुच्छेद-360
  42. राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है  अनुच्छेद-340
  43. किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन है  सातवीं अनुसूची में
  44. समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है  जम्मू-कश्मीर से
  45. संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे  47 विषय
  46. वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय हैं  66 विषय
  47. वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय हैं  97 विषय
  48. किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में प्रावधान है  छठीं अनुसूची में

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !